रतन टाटा के इस आलीशान घर में अब कौन रहेगा? देखिए अंदर का नजारा
Kriyanshu Saraswat
Oct 10, 2024
टाटा ग्रुप की पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कुछ दिन पहले ही रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
1937 में जन्मे रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. हजारों करोड़ की दौलत के मालिक रतन टाटा बेहद साधारण जिंदगी जीते थे. वह मुंबई के कोलाबा स्थित एक छोटे से घर में रहते थे.
इस घर में वह जिंदगी के अंतिम समय तक रहे. उनके इस घर में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं. टाटा के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब इस घर में कौन रहेगा?
घर भले ही छोटा हो लेकिन यहां पर मॉर्डन मीडिया रूम, लाइब्रेरी और हाई-टेक इक्विपमेंट से लैस जिम है. उम्र बढ़ने के बाद वह जिम नहीं जाते थे.
रतन टाटा जिस घर में रहते थे, वह बहुत बड़ा नहीं है. लेकिन इसमें एक बार में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. यहां पर बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग भी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइज में छोटा होने के कारण रतन टाटा के इस घर को 'केबिन' कहा जाता है.
तीन फ्लोर में बने इस घर में चार बेडरूम, प्राइवेट योगा रूम, इन्फिनिटी पूल और पूजा का कमरा है.
13,000 वर्ग फीट में फैले इस घर के कुछ ही हिस्से में कंस्ट्रक्शन किया गया है. इसके अंदर स्वीमिंग पूल और शानदार लॉन भी है.
इस बंगले को रतन टाटा के रिटायरमेंट के बाद खासतौर पर तैयार किया गया था. घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जाती है.