SBI Card, PF, गैस सिलेंडर, फास्टैग, इनकम टैक्स... 1 अप्रैल आते ही बदल गया ये सब

Shivani Sharma
Apr 01, 2024

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो गई है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक घट गए हैं. दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये घटकर 1764.50 रुपये हो गया है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

SBI ने कार्ड की फीस में किया इजाफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज से यानी 1 अप्रैल से डेबिट कार्ड से जुड़े एनुअल मेंटेनेंस फीस में इजाफा कर दिया है. बैंक ने इस फीस में 75 रुपये का इजाफा कर दिया है.

फास्टैग को लेकर बदला नियम

अगर आपने फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो उन लोगों को आज से परेशानी हो सकती है. आपका फास्टैग डीएक्टिव हो जाएगा. इसके साथ ही आपको टोल प्लाजा पर भी दोगुना टोल देना होगा.

इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा

इसके अलावा आज से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना भी महंगा हो गया है. केंद्र सरकार ने FAME-II के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 1 अप्रैल 2024 से बंद कर दिया है. पहले इस स्कीम के तहत 22,500 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी.

डिफॉल्ट होगा न्यू टैक्स रिजीम

इनकम टैक्स विभाग ने 1 अप्रैल से न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट घोषित कर दिया है. अब से अगर आपको ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल करना है तो उसको सलेक्ट करना होगा.

NPS से जुड़ा बदला नियम

NPS अकाउंट में लॉगिन करने का नियम आज से बदल गया है. अब आपको एनपीएस अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी एंटर करना होगा.

बीमा से जुड़ा बदला ये नियम

इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने के नियम भी बदल गए हैं. अब सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है.

EPFO से जुड़ा बदला नियम

इसके अलावा अगर नए वित्त वर्ष में कोई कर्मचारी नौकरी चेंज करता है तो उसका EPFO अकाउंट अपने आप ही नई कंपनी में ट्रांसफर हो जाएगा. अभी तक कर्मचारी को अकाउंट ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट देनी पड़ती थी.

VIEW ALL

Read Next Story