SBI ने बढ़ाई एनुअल फी, 1 अप्रैल से क‍ितना चार्ज देना होगा, ल‍िस्‍ट देखें

Kriyanshu Saraswat
Mar 28, 2024

मेंटीनेंस चार्ज में बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने डेब‍िट कार्ड से जुड़े एनुअल मेंटीनेंस चार्ज में बदलाव क‍िया है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा.

1 अप्रैल से होगा बदलाव

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार क्‍लास‍िक, स‍िल्‍वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए फ‍िलहाल चल रहे सालाना मेंटीनेंस फी में 1 अप्रैल से बदलाव क‍िया गया है.

इन कार्ड पर होगी लागू

युवा, गोल्ड और कॉम्बो डेबिट कार्ड के लिए भी 1 अप्रैल से फीस बढ़ जाएगी. प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए एनुअल मेंटीनेंस फी भी 1 अप्रैल से बढ़ाया जा रहा है.

यह शुल्‍क भी बदला

एसबीआई की तरफ से यह भी कहा गया क‍ि एनुअल मेंटीनेंस फी में इन बदलावों के अलावा, डेबिट कार्ड जारी करने और बदलने से संबंधित शुल्क भी बदल जाएगा.

125 की बजाय 200 रुपये

क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्डों के लिए सालाना रखरखाव शुल्क को मौजूदा 125 रुपये+जीएसटी से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है.

175 की बजाय 250 रुपये

युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड आद‍ि डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटीनेंस फी में भी बढ़ोतरी होगी. इसे 175 रुपये + जीएसटी से बढ़ाकर 250+जीएसटी कर दिया जाएगा.

325 रुपये का चार्ज

एसबीआई प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए एनुअल मेंटीनेंस फी 325 रुपये जीएसटी हो जाएगा. अभी यह फी 250 रुपये + जीएसटी है.

350 रुपये का चार्ज

एसबीआई डेबिट कार्ड जैसे प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए एनुअलग मेंटीनेंस फी को बढ़ाकर 425 रुपये + जीएसटी कर दिया गया है. अभी यह 350 रुपये + जीएसटी है.

रिवॉर्ड प्‍वाइंट रोक द‍िये जाएंगे

एसबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि 1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराये के भुगतान पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट रोक द‍िये जाएंगे. वहीं कुछ पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का जमा होना 15 अप्रैल से बंद हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story