दुनिया के सबसे धनी शहरों के बारे में तो आपको जानकारी होगी. लेकिन क्या आपको पता है देश के सबसे मालदार शहर कौन से हैं.
दिल्ली
दिल्ली की प्रति व्यक्ति की आय 2024 में बढ़कर 4,44,768 रुपये पहुंच गई है और यहां की जीडीपी 293.6 अरब डॉलर की है.
मुंबई
देश की वित्तीय राजधानी कहा जाने वाला मुंबई 2024 में भारत का सबसे धनी शहर है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 2,27,793 रुपये है. शहर की GDP 310 अरब डॉलर की है.
कोलकाता
कोलकाता की प्रति व्यक्ति आय करीब 2,31,710 रुपये और जीडीपी 150 बिलियन डॉलर की है.
बेंगलुरू
बेंगलुरू की बात करें तो यहां की प्रति व्यक्ति आय 3,30000 रुपये है और शहर की जीडीपी 110 अरब डॉलर की है.
चेन्नई
चेन्नई शहर की जीडीपी 78.6 बिलियन डॉलर है और यहां की प्रति व्यक्ति आमदनी करीब 2,50,042 रुपये है.
हैदराबाद
हैदराबाद की जीडीपी 75 अरब डॉलर के करीब है. लेकिन वहां की प्रति व्यक्ति आय 2,81,714 रुपये है.
पुणे
जीडीपी के मामले में पुणे 69 बिलियन डॉलर के साथ सातवे नंबर पर है. शहर की प्रति व्यक्ति आय 2,20035 रुपये है.
अहमदाबाद
अहमदाबाद की प्रति व्यक्ति आय 2,15,868 रुपये है. लेकिन यहां की जीडीपी 68 अरब डॉलर के करीब है.
(डाटा www.geeksforgeeks.org और www.nobroker.in के आधार पर)