देश के दिग्गज कारोबारियों में शामिल रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस
मुंबई के कोलाबा में स्थित घर में रतन टाटा पिछले कई साल से रह रहे हैं. इस घर में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं.
जिम और लाइब्रेरी
घर में मॉर्डन मीडिया रूम, लाइब्रेरी और हाई-टेक इक्विपमेंट वाला जिम भी है. हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर रतन टाटा जिम में नहीं जाते.
15 कारों की पार्किंग
रतन टाटा जिस घर में रहते हैं, वह भला ही बहुत बड़ा नहीं है. लेकिन इसमें एक बार में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. इसके अलावा बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग हो सकती है.
'केबिन'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आकार में छोटा होने के कारण रतन टाटा के इस घर को 'केबिन' भी कहा जाता है.
तीन मंजिला घर
यह घर तीन फ्लोर में बना हुआ है, इसमें चार बेडरूम, प्राइवेट योगा रूम, इन्फिनिटी पूल और पूजा का कमरा है.
सुपर एरिया
घर का सुपर एरिया 13,000 वर्ग फीट का है, इसके हिस्से में कंस्ट्रक्शन किया गया है. इसके अंदर स्वीमिंग पूल और शानदार लॉन है.
150 करोड़ की कीमत
बंगले को रतन टाटा के रिटायरमेंट के बाद खासतौर पर तैयार किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है.
अंदर से शानदार
रतन टाटा का बंगला मुंबई के पॉश इलाके कोलाबा में है. बेहद खूबसूरत दिखाई देने वाला यह घर अंदर से काफी शानदार है.