SIP पावर: दिन की दो कप चाय को बाय बोलकर बन सकते हैं करोड़पति
Bavita Jha
Mar 21, 2024
करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. थोड़ी सी प्लानिंग, राइट टाइम पर इंवेस्टमेंट के साथ इसे आप सिर्फ दो कप चाय की कीमत में पूरा कर सकते हैं.
करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है. अगर आप निवेश सिस्टमेटिक तरीके से करें तो ये नामुमकिन भी नहीं है. सिर्फ दिन की दो प्याली चाय को चाय छोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं.
अधिकांश लोग दिन में तीन-चार कप चाय तो पी ही लेते हैं.यानी रोज कम से कम आप 20 से 30 रुपये इसपर खर्च करते हैं.
एक कप चाय 15 रुपये की मान ले तो रोजाना 30 रुपये चाय से बचाकर SIP में निवेश करें. लॉन्ग टर्म निवेश में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
हर दिन 30 रुपये का मतलब है महीने का 900 रुपये. इन पैसों को आप आप लॉन्ग टर्म के लिए SIP में इन्वेस्ट करें.
बीते कुछ सालों में SIP ने 20% तक का रिटर्न दिया है. इलस हिसाब से अगर आप इन पैसों को 30 सालों के लिए इन्वेस्ट करें तो 2 करोड़ तक का फंड तैयार हो जाएगा.
खुद करें कैलकुलेट
900 रुपये के मंथली निवेश पर 30 साल के लिए आपका कुल निवेश 3,24,000 रुपये और इनपर 20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलकर ₹2,07,00,721.58 का फंड तैयार हो जाएगा.
टाइमिंग बेहद खास
SIP में आप जितनी जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करेंगे उतना अच्छा रिटर्न मिलेगा. आम तौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड का लॉन्ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 से 15 फीसदी रहता है.
30 साल के लिए निवेश
एसआईपी में रिटर्न वैरी करता है. अगर आपको 30 साल के लिए निवेश पर 12 फीसदी का रिटर्न मिला तो ₹31,76,922
अगर ज्यादा रिटर्न मिला
अगर 15% मिला तो ₹63,08,838 और अगर 20% का रिटर्न मिला तो ₹2,10,24,721 का फंड तैयार हो जाएगा.