4 जून के बाद रॉकेट बनेंगे ये शेयर, एक्‍सपर्ट बोले-लगा दो पैसा

Kriyanshu Saraswat
May 30, 2024

4 जून को आएंगे नतीजे

सातवें चरण की वोट‍िंग 1 जून को होने के बाद लोकसभा चुनाव के नतीजें 4 जून को आ जाएंगे. देश का नेतृत्‍व क‍िसके हाथों में इससे पर्दा उठा जाएगा.

एनडीए को बहुमत!

ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने अनुमान जताया है क‍ि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत म‍िल सकता है.

राजनीतिक स्थिरता आएगी

फ‍िर से एनडीए सरकार आती है तो देश में मजबूत राजनीतिक स्थिरता बनेगी. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म की तरफ से कुछ इक्‍व‍िटी शेयर खरीदने की सलाह दी गई है.

यहां करें न‍िवेश

फिलिप कैपिटल्स के अनुसार न‍िवेशक एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएफसी, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अल्ट्राटेक के शेयर छोटी अवधि के लिए खरीद सकते हैं.

छोटी अवधि के लिए

छोटी अव‍ध‍ि के ही शेयर के ल‍िए हीरो मोटोकॉर्प, सीमेंस, टीवीएस मोटर, डिवीज लैब्स, सिनजीन, एपीएल अपोलो, जिंदल एसएडब्ल्यू, आईजीएल, आरती इंडस्ट्रीज, विनती ऑर्गेनिक्स, प्राज, गोकलदास एक्सपोर्ट और एसपी अपैरल के शेयर में न‍िवेश क‍िया जा सकता है.

लंबी अवधि के लिए खरीदे

ब्रोकरेज ने लॉन्‍ग टर्म के ल‍िए ज‍िन शेयर में न‍िवेश करने की सलाह दी है उनमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस, एमएएस फाइनेंशियल, इंफोसिस का शेयर है.

इन शेयर पर भी रखें नजर

इसी तरह एचसीएल टेक, पर्सिस्टेंट, केपीआईटी टेक, रेटगेन, रिलायंस, गेल, अंबुजा सीमेंट्स, जेके सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, डिविज लैब्स, सिनजीन, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में भी आप पैसा लगा सकते हैं.

यहां भी लगाएं दांव

जिंदल स्टेनलेस, मारुति, भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, कॉनकोर, एनसीसी, पीएनसी इंफ्रा, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, एसआरएफ, आरती इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन, पीआई इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल और धानुका एग्रीटेक के शेयर पर भी न‍िवेश का अच्‍छा मौका है.

VIEW ALL

Read Next Story