1 अप्रैल से हाइवे पर कितना टोल लगेगा? NHAI ने बढ़ाया रेट
Kriyanshu Saraswat
Mar 27, 2024
सफर हो जाएगा महंगा
वित्त वर्ष 2023 खत्म होने वाला है और नए वित्तीय वर्ष के साथ ही हाइवे पर आपका सफर भी महंगा होने वाला है. NHAI ने 5 प्रतिशत टोल बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सभी वाहनों पर होगा असर
टोल रेट में बढ़ोतरी सभी तरह के वाहनों पर की जा रही है. इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी सफर महंगा हो जाएगा. नई टोल फीस 1 अप्रैल से वसूली जाएगी.
5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
जिन हाइवे पर टोल फीस बढ़ाई जा रही है, उनमें यूपी-बिहार के कई टोल शामिल हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के टोल में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
यहां नहीं बढ़ेगा टोल
गुड़गांव बॉर्डर पर 1 अप्रैल से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल पर किसी तरह का शुल्क नहीं बढ़ेगा.
10 से 15 रुपये का इजाफा
गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडोज प्लाजा पर एकतरफा सफर के लिए 115 रुपये की बजाय 125 रुपये देने होंगे. हल्के कमर्शियल वाहनों को 190 की बजाय 205 रुपये देने होंगे.
5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इसी तरह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में टोल प्लाजा है. यहां भी 5 प्रतिशत टोल रेट बढ़ेंगे. लखनऊ से गुजरने वाले 3 हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर भी बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी.
5 से 20 रुपये का इजाफा
बिहार के अधिकतर टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अभी पटना-बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहन के लिए 130 रुपये देने होते हैं.
मिनी बस के 200 रुपये
अधिकतर टोल प्लाजा पर छोटे कमर्शियल व्हीकल और मिनी बस का टोल टैक्स 200 रुपये है. यहां बस और ट्रक पर 400 रुपये का टोल लगता है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी असर
1 अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी सफर महंगा हो जाएगा. NHAI ने ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दे रखी है.
हिमाचल में भी असर
हिमाचल प्रदेश में 10 से 50 रुपये तक महंगा होगा बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें.