₹45754 करोड़ की दौलत, फिर क्यों किराए के घर में रहते हैं निखिल कामथ

Mar 27, 2024

किराए का घर

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ आज भी किराए के मकान में रहते हैं. उन्होंने अब तक अपना घर या बंगला नहीं खरीदा है.

बेंगलुरू में घर

निखिल बेंगलुरू में किराए के मकान में रहते हैं, वो प्रॉपर्टी में निवेश करने के खिलाफ हैं.

क्यों नहीं खरीदा घर

उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट की कीमतें जरूरत से ज्यादा ऊंची और फालतू हैं. घर की कीमत और ब्याज दरें हद से ज्यादा अधिक हैं.

रिटर्न अच्छा नहीं

निखिल ने कहा कि इतनी ज्यादा कीमत के पीछे कोई तर्क नहीं बनता है. घर खरीदने में ढेर सारी पूंजी एक ही जगह लग जाती है और रिटर्न अच्छा नहीं मिलता.

कम किराए में खुश

निखिल के मुताबिक वो बेहद कम किराए पर रह रहे हैं और बेहद खुश हैं.

पहली सैलरी

निखिल ने इंश्योरेंस कंपनी के कॉल सेंटर में पहली नौकरी की, जहां सैलरी के तौर पर उन्हें सिर्फ 8000 रुपये मिलते थे.

अरबों में है नेटवर्थ

साल 2010 में जेरोधा की शुरुआत करने वाले निखिल कामथ सिर्फ 34 साल की उम्र में अरबपति बन गए.

फोर्ब्स की लिस्ट में

फोर्ब्स ने उन्हें भारत के 100 अमीरों में 40वें नंबर पर रखा है. नितिन कामथ के साथ उनकी कंबाइड नेटवर्थ 5.5 अरब डॉलर है. उनका नेटवर्थ करीब 45754 करोड़ रुपये हैं.

दान करेंगे आधी संपत्ति

निखिल अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा दान करने का फैसला किया है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, एजुकेशन और स्वास्थ्य के क्षेत्र सुधार के लिए अपनी आधी कमाई दान करने का ऐलान किया

VIEW ALL

Read Next Story