दान के मामले में दुनिया में टॉप पर भारत, पहले नंबर पर है ये शख्स

Shivani Sharma
Nov 07, 2023

भारतीय दुनियाभर में सबसे आगे

दान के मामले में भारतीय दुनियाभर में सबसे आगे हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की तरफ से ऐसे अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है. जो दान के मामले में सबसे आगे हैं.

जमशेदजी टाटा है नंबर 1 पर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर टाटा ग्रुप के पुराने कारोबारी जमशेदजी टाटा का नाम आता है.

किया है 102.4 अरब डॉलर का दान

दिवंगत जमशेदजी टाटा ने अपनी संपत्ति में से 102.4 अरब डॉलर का दान किया है. उनका नाम पर यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है.

दूसरे नंबर पर हैं बिल गेट्स

टॉप-10 दानवीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का नाम आता है. उन्होंने फिलहाल अबतक करीब 75.8 अरब डॉलर का दान कर दिया है.

तीसरे नंबर पर कौन है?

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वॉरेन बफे का नाम आता है. वॉरेन बफे अबतक करीब 32.1 अरब डॉलर का दान कर चुके हैं.

चौथे नंबर पर कौन है?

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जॉर्ज सोरस का नाम आता है. उन्होंने अबतक करीब 32 अरब डॉलर का दान किया है.

पांचवे नंबर पर कौन है?

दानवीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर अजीम प्रेमजी का नाम आता है. अजीम प्रेमजी ने करीब 21 अरब डॉलर का दान किया है.

छठे नंबर पर

इस लिस्ट में छठे नंबर पर मैकेंजी स्कॉट का नाम है. उन्होंने करीब 14 अरब डॉलर का दान किया है.

सातवें नंबर पर

इसके बाद में लिस्ट में माइकल ब्लूमबर्ग का नाम है. उन्होंने 12.7 अरब डॉलर का दान किया है.

8वें, 9वें और 10वें नंबर पर कौन है?

आठवें नंबर पर Li Ka-Shing ने 10.7 अरब डॉलर का दान किया. वहीं, नौंवे नंबर पर एंड्रयू ने 9.5 अरब डॉलर का दान किया. 10वें नंबर पर एलन मस्क का नाम है. उन्होंने 7.6 अरब डॉलर का दान किया है.

VIEW ALL

Read Next Story