टॉप-10 म्यूचुअल फंड्स... जिसने सिर्फ 5 साल में बनाया अमीर!
Shivani Sharma
Apr 11, 2024
Top mutual funds to invest in India: म्यूचुअल फंड इस समय निवेशकों के लिए इन्वेस्टमेंट का बेस्ट ऑप्शन बना हुआ है. पिछले 5 सालों में मिडकैप फंड्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है.
एएमएफआई की वेबसाइट के मुताबिक, मिडकैप कैटेगिरी की टॉप-10 फंड ने निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
आइए आज हम आपको टॉप-10 फंड्स के बारे में बताते हैं- इस लिस्ट में पहला नाम Quant Mid Cap Fund- 33.33% है.
Motilal Oswal Midcap Fund ने निवेशकों को 28.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा लिस्ट में तीसरे नंबर पर Mahindra Manulife Mid Cap Fund का नाम है. इसने 27.21 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसके अलावा लिस्ट में PGIM India Midcap Opportunities Fund का नाम है. इसने 27.12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Edelweiss Mid Cap Fund ने निवेशकों को 25.89 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा Baroda BNP Paribas Midcap Fund ने 24.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने 24.75 फीसदी और Kotak Emerging Equity Fund ने 24.22 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसके अलावा SBI Magnum Midcap Fund ने 24.09 फीसदी और Invesco India Mid Cap Fund ने 24.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले महीने में कुल 22,633 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया, जबकि डेट फंड्स से 1,98,298 करोड़ रुपए की निकासी की गई है.