लोन चुकाने से पहले हो गई मृत्यु तो क्या परिवार से की जाएगी वसूली?

Zee News Desk
Aug 30, 2024

लोन और क्रेडिट स्कोर

अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर लोन आसानी से मिल जाता है. शिक्षा, घर खरीदने, कार या आर्थिक जरूरतों के लिए लोन लिया जाता है.

लोन और मृत्यु

अगर लोन लेने वाले की मौत हो जाए, तो क्या होता है? क्या बैंक लोन माफ कर देता है?

लोन माफी

सभी लोन माफ नहीं होते हैं लेकिन अगर लोन लेने वाले ने बैंक को गारंटर का साइन दिया है, तो परिवार से लोन की वसूली की जा सकती है.

गारंटर

मृत्यु के बाद, लोन लेने वाले के कानूनी उत्तराधिकारी या परिवार से लोन की राशि वसूली जा सकती है, अगर गारंटर मौजूद है.

लोन बीमा

अगर लोन लेते समय बीमा कराया है तो मौत के बाद लोन माफ हो जाता है. बीमा के प्रीमियम से लोन का अमाउंट बैंक को मिल जाता है.

परिवार पर लोन का बोझ नहीं आता

लोन बीमा से, परिवार पर लोन का बोझ नहीं आता. बैंक बीमा कंपनियों से प्रीमियम से लोन वसूल करती है.

असुरक्षित लोन और एनपीए

पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन को असुरक्षित लोन कहते हैं. मृत्यु के बाद इनकी वसूली नहीं की जाती.

एनपीए की घोषणा

असुरक्षित लोन को बैंक एनपीए (Non Performing Assets) घोषित कर देते हैं. ऐसे केस में, बैंक को नुकसान होता है और वसूली भी नहीं होती.

VIEW ALL

Read Next Story