करोड़पति बना देगा 50-30-20 का फॉर्मूले, क्‍या है ये?

Kriyanshu Saraswat
Mar 22, 2024

अच्‍छे र‍िटर्न की ख्‍वाह‍िश

अगर आप भी र‍िटायरमेंट से पहले अच्‍छा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको ऐसे प्‍लान में सेव‍िंग करना होगा, जहां पैसा सुरक्ष‍ित रहने के साथ ही र‍िटर्न भी अच्‍छा म‍िले.

कम्‍पाउंड‍िंग की ताकत

सेव‍िंग में कम्‍पाउंड‍िंग की ताकत जबरदस्‍त होती है. इसके जर‍िये आप न‍िवेश पर अच्‍छा र‍िटर्न हास‍िल कर सकते हैं.

सेव‍िंग बढ़ा सकते हैं

बढ़ती महंगाई और खर्चों के बीच आप एक खास फॉर्मूले को अपनाकर अपनी सेव‍िंग बढ़ा सकते हैं. करोड़पत‍ि बनने के ल‍िए जरूरी है सही तरीके से सेव‍िंग करना.

आमदनी को तीन ह‍िस्‍सों में बांटे

बैंक बैलेंस बढ़ाने और अच्‍छा फंड इकट्ठा करने के ल‍िए 50-30-20 का फॉर्मूला जबरदस्‍त है. इससे आप अपनी आमदनी को तीन ह‍िस्‍सों में बांट सकते हैं.

पैसा बचाने का अच्‍छा तरीका

आप नौकरीपेशा हैं या ब‍िजनेसमैन, इसके जर‍िये पूरे महीने की इनकम को बांट सकते हैं. यह पैसा बचाने का सबसे अच्‍छा तरीका है.

फॉर्मूला है खास

कमाई कम हो या ज्‍यादा. लेक‍िन आप 50-30-20 के फॉर्मूले से अपने पर‍िवार के ल‍िए अच्‍छी खासी सेव‍िंग कर सकते हैं. यह नियम आपकी इनकम को तीन ह‍िस्‍से में बांट देता है.

50% ह‍िस्‍सा जरूरी चीजों पर खर्च

इसके अनुसार आपको अपनी हर महीने की कमाई का 50 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सा अपनी जरूरतों मसलन किराये या ईएमआई, ट्रांसपोर्ट आद‍ि में खर्च करना चाह‍िए.

30 प्रत‍िशत मनोरंजन पर

इसके अलावा कमाई के 30 प्रत‍िशत ह‍िस्‍से को आउट‍िंग, मनोरंजन और खरीदारी जैसी जरूरत पर खर्च करना चाह‍िए. यहां तक कमाई का 80 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सा लग गया.

20 प्रत‍िशत की सेव‍िंग

इसके बाद बाकी बचे 20 प्रत‍िशत ह‍िस्‍से को अपने फ्यूचर फाइनेंशियल गोल्स के लिए इनवेस्‍ट करना चाह‍िए. यह पैसा आप अलग-अलग स्‍कीम में न‍िवेश कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story