इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी के पास कितनी दौलत, क्या करते हैं EX हस्बैंड ?

Image Credit: Instagram

जब जी20 समिट के लिए जॉर्जिया मेलोनी भारत पहुंची थी, उसके बाद से उनकी पॉपुलैटी भारतीयों के बीच से बढ़ती चली गई. लोग उनके बारे में खूब सर्च करते हैं.

इटली की धुर दक्षिणपंथी नेता जॉर्जिया मेलोनी 50 साल से भी कम उम्र में देश की पीएम बन गई. साल 2022 के चुनावों में उनकी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली को पहली बार जीत मिली थी.

सबसे पहले साल 2006 में सांसद बनी मेलोनी 2 साल तक चैंबर की उपाध्यक्ष रहीं. 2008 से 2011 तक युवा मंत्री का पद संभाला.

इटली में सांसद का वेतन 11,703 यूरो यानी 10.47 लाख रुपये है. पेचेक के मुताबिक पीएम के तौर पर मेलोनी को बतौर पीएम सालाना 2,58,71,366 रुपये की सैलरी मिलती है.

सैलरी के अलावा उनके पास रोम में दो रियल एस्टेट संपत्तियों, एक कार है. इसके अलावा उनकी संपत्ति के बारे में बहुत जानकारी नहीं है.

मेलोनी 10 साल तक पति के साथ रहने के बाद उनसे अलग हो गई थी. उन्होंने अपने पति एंड्रिया गिआंब्रूनो से अलग होने की घोषणा कर दी है.

मेलोनी की एक 7 साल की बेटी भी है. उनके पति गिआंब्रूनो पेशे से टीवी पत्रकार हैं.

वो पहले Rete 4 चैनल के लिए काम करते थे, लेकिन मेलोनी की राजनीतिक सफलता के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

मेलोनी की गिनती विश्व की ताकतवर नेताओं के तौर पर होती है. इटली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हुए उन्होंने इसे यूरोप की तीसरी अर्थव्यवस्था बना दिया.

VIEW ALL

Read Next Story