क्‍या है पीएम मोदी का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी?

मोबाइल नंबर

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर अपना नामांकन पत्र दाख‍िल कर द‍िया है. चुनावी हलफनामे में पीएम ने अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की भी जानकारी दी.

बताया यह नंबर

चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने अपना मोबाइल 8980809224 बताया और ई-मेल आईडी narendermodi@narendermodi.in ल‍िखी है.

3 करोड़ की एफडी

पीएम ने जानकारी दी क‍ि उनके पास करीब 3 करोड़ रुपये की एफडी है और उनके पास 53,000 रुपये नकद हैं.

टैक्‍सेबल इनकम दोगुनी

उनकी टैक्‍सेबल इनकम फाइनेंश‍ियल ईयर 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है.

कोई घर-जमीन नहीं

हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास क‍िसी तरह की अचल संपत्‍त‍ि है. उनके पास न घर है और न ही क‍िसी प्रकार की जमीन है.

संपत्‍त‍ि भी करीब दोगुनी

साल 2014 में उनके पास 1.65 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि थी, जो अब बढ़कर करीब 3 करोड़ रुपये हो गई है.

45 ग्राम की चार अंगूठ‍ियां

इसके अलावा उन्‍होंने बैंक FD और राष्ट्रीय बचत पत्र में न‍िवेश क‍िया है. गोल्‍ड ज्‍वैलरी के रूप में उनके पास 45 ग्राम की चार अंगूठ‍ियां हैं.

नंबर स्‍व‍िच ऑफ बताया

इस नंबर पर जब हमारी टीम ने संपर्क करने का प्रयास क‍िया तो यह स्‍व‍िच ऑफ बताया गया.

VIEW ALL

Read Next Story