Bank या Mutual funds में नहीं... बल्कि मुकेश अंबानी यहां लगाते हैं अपना पैसा
Shivani Sharma
Apr 10, 2024
कितनी है अंबानी की संपत्ति?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के पास करीब 116.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. रिलांयस इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करती है.
हम लोग एसआईपी या बैंक में लगाते हैं पैसा
क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी अपने पैसे को कहां निवेश करते हैं. क्या वो भी हमारी आपकी तरह एसआईपी और बैंक में अपना पैसा रखते हैं.
कहां करते होंगे पैसों का निवेश?
जैसा कि सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. अंबानी के पास बेशुमार पैसा है. फिलहाल वह अपने पैसे को अलग-अलग जगह निवेश करते हैं.
नेटमेड्स में खरीदी हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा फ्यूचर बिजनेस में लगाते हैं. अंबानी ने हाल ही में दवा डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनी नेटमेड्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है.
983 करोड़ यहां लगाए
इसके अलावा एडवर्ब टेक्नोलॉजी को मुकेश अंबानी ने करीब 983 करोड़ रुपये में खरीदा है.
यहां लगाएंगे 4300 करोड़
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी वायाकॉम18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल में 13.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. यह सौदा 517 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,300 करोड़ रुपये में हो सकता है.
फर्नीचर कंपनी में पैसा
फर्नीचर बनाने वाली कंपनी लैंडर को अंबानी ने करीब 182 करोड़ रुपये में खरीदा था. अंबानी अपने पैसे को कंपनियां खरीदने में लगाते हैं. इसके बाद में वहां से वह अच्छी कमाई करते हैं.