सिर्फ ₹1 सैलरी लेने वाला IAS अफसर, फिर भी करोड़पति

Bavita Jha
Apr 10, 2024

सबसे अमीर आईएएस अधिकारी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स का नाम आपको बता होगा, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का भी नाम पता होगा, लेकिन क्या आपको देश का सबसे अमीर आईएएस अधिकारी का नाम पता है?

अमित कटारिया

जब भी देश के सबसे अमीर अफसर की बात होती है, उसमें अमित कटारिया का नाम भी आता है. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर अमित कटारिया पॉपुलर आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं.

1 रुपये की सैलरी

अमित कटारिया इसलिए फेमस है कि वह सिर्फ ₹1 सैलरी के तौर पर लेते हैं.

क्यों लेते हैं सिर्फ 1 रुपये सैलरी ?

अमित कटारिया के मुताबिक वह सिस्टम में बदलाव लाने के लिए आईएएस अफसर बने हैं, न की पैसे कमाने के लिए नहीं.

कैसे चलता है खर्चा

सिर्फ 1 रुपये की सैलरी में उनका खर्चा कैसे चलता है, अगर आप ये सोच रहे हैं तो बता दें कि अमित कटारिया का फैमिली बिजनेस है. उनकी फैमिली गुड़गांव में कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ी है.

सिस्टम बदलने के लिए बने IAS

उनकी वाइफ प्रोफेशनल पायलट है. पत्नी की सैलरी और फैमिली बिजनेस से उनका खर्चा चलता है.

कहां के हैं अमित कटारिया

अमित कटारिया हरियाणा के रहने वाले है. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम से हुई है. आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की.

UPSC रैंकिंग

यूपीएसई में उन्हें 18वीं रैंकिंग मिली थी.छत्तीसगढ़ कैडर के अमित कटारिया ईमानदार अफसरों में गिने जाते हैं.

सख्त और दबंग इमेज

अमित कटारिया की इमेज सख्त और दबंग अफसर के तौर पर होती है.

पीएम मोदी के साथ हो चुका विवाद

साल 2015 में अमित कटारिया विवाद में आ गए थे, जब छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पीएम मोदी के दौरे पर उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस पहनकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी

ईमानदार छवि

जहां भी सरकार को प्रशासन संभालने में मुश्किल होती है, वहां अमित कटारिया को भेज दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story