सोने में लगातार क्‍यों आ रही तेजी? 10 द‍िन में 3000 रुपये हुआ महंगा

Kriyanshu Saraswat
Mar 11, 2024

लगातार बढ़ी सोने की चमक

सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ द‍िनों से र‍िकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. 10 द‍िन में ही सोना 3000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ज्‍यादा चढ़ गया.

65049 का र‍िकॉर्ड हाई

7 मार्च को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 65049 रुपये पर पहुंच गया. यह गोल्‍ड का ऑल टाइम हाई रहा. इस दौरान चांदी में 2374 रुपये का उछाल आया है.

7 मार्च का रेट

23 फरवरी को सोने का रेट 62008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार प‍िछले सत्र में 7 मार्च को यह 64955 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ.

ज्‍वैलरी पर 3% का चार्ज

अगर आप मार्केट से सोना-चांदी लेने के ल‍िए जाते हैं तो आपको आईबीजेए की तरफ से जारी क‍िये गए रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है.

ज्‍वैलरी पर 3% का चार्ज

अगर आप मार्केट से सोना-चांदी लेने के ल‍िए जाते हैं तो आपको आईबीजेए की तरफ से जारी क‍िये गए रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है.

क्यों आ रही तेजी

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया बताते हैं क‍ि सोने की कीमत में उछाल फेड रिजर्व की तरफ से मौद्रिक नीति में बदलाव की उम्‍मीद के बाद आया है.

सेंट्रल बैंकों ने गोल्‍ड में न‍िवेश बढ़ाया

केडिया ने यह भी बताया रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष से दुन‍ियाभर में अन‍िश्‍च‍ितता बढ़ी है. ऐसे में दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्‍ड में न‍िवेश कर रहे हैं.

चीन में जमकर खरीदारी

चीन का सेंट्रल बैंक गोल्‍ड की सबसे ज्‍यादा खरीदारी कर रहा है. चीन की जनता भी बढ़ती मंहगाई, ग‍िरते शेयर बाजार और र‍ियलएस्‍टेट मार्केट ग‍िरने से सोने में न‍िवेश कर रही है.

70 हजार पर पहुंच सकता है सोना

इन सभी कारणों से सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है. जानकार यह भी कह रहे हैं अगर यही हाल रहा तो सोने को 70000 रुपये पर पहुंचने में ज्‍यादा टाइम नहीं लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story