आसमान में क्‍यों नहीं ट‍िक पा रहीं एयरलाइंस?

Kriyanshu Saraswat
Apr 04, 2024

100 से ज्‍यादा फ्लाइट कैंसल

व‍िस्‍तारा का संकट बढ़ने से 100 से ज्‍यादा फ्लाइट कैंस‍िल हो चुकी हैं. 2 अप्रैल को 61 फ्लाइट रद्द होने के बाद 3 अप्रैल को 49 फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाईं.

यात्री हुए परेशान

यात्र‍ियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए DGCA ने विस्तारा को फ्लाइट रद्द होने या देरी पर डेली बेस‍िस पर जानकारी देने का आदेश द‍िया है.

छुट्टी पर पायलट

सूत्रों के अनुसार व‍िस्‍तारा एयरलाइन के पायलट नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत होने वाले वेतन संशोधन की उम्‍मीद पर छुट्टी पर चले गए हैं.

बीमारी बताकर लीं छुट्ट‍ियां

हालांक‍ि ऑफ‍िश‍ियल रूप से व‍िस्‍तारा के पायलट बीमारी बताकर छुट्टी पर गए हैं. उनका कहना है क‍ि बहुत ज्यादा थकान की वजह से बीमार हो रहे हैं.

नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट का व‍िरोध

व‍िस्‍तारा और एयर इंड‍िया के मर्जर से पहले, व‍िस्‍तारा एयरलाइन के पायलट नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट की शर्तों का व‍िरोध कर रहे हैं. उन्‍हें च‍िंता है क‍ि मर्जर के बाद उनके सैलरी पैकेज में कटौती हो सकती है.

मर्जर का प्रोसेस चल रहा

विस्तारा और एयर इंड‍िया के मर्जर का लक्ष्‍य मार्च 2024 रखा गया था. मर्जर का प्रोसेस अभी चल रहा है. अभी विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइन की 51 प्रत‍िशत और टाटा संस की 49 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सेदारी है.

प्रमोशन को लेकर भी च‍िंता

नए करार के तहत, टाटा ग्रुप की एयरलाइन में सैलरी स्‍ट्रक्‍चर के ह‍िसाब से ही विस्तारा के पायलटों को 70 घंटों की बजाय 40 घंटों के लिए वेतन मिलेगा. नए करार के तहत पायलट प्रमोशन को लेकर भी च‍िंत‍िंत हैं.

बढ़ सकता है एयर फेयर

व‍िस्‍तारा की लगातार फ्लाइट कैंसल होने के बाद आने वाले द‍िनों में फ्लाइट के ट‍िकट के रेट में भी इजाफा होने की उम्‍मीद है.

गो फर्स्‍ट पर भी संकट

इससे पहले व‍ित्‍तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्‍ट एयरलाइन के भारी कर्ज में डूबने के बाद व‍िमानों का पर‍िचालन बंद पड़ा है.

VIEW ALL

Read Next Story