अमेरिका 1, चीन 2, रूस 3....ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत कहां?
Bavita Jha
Apr 04, 2024
नंबर 1
दुनियाभर के शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी की गई है. दुनिया के ताकतवर देशों में पहला स्थान अमेरिका को मिला है.$27.97 ट्रिलियन डॉलर और 339.9 मिलियन जनसंख्या वाला देश नंबर 1 पर है.
नंबर 2
दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है. $18.56 ट्रिलियन की इकोनॉमी और 1.42 बिलियन जनसंख्या के साथ चीन दूसरे नंबर पर है.
नंबर 3
भारत का दोस्त रूस तीसरे नंबर पर है. $1.90 ट्रिलियन की जीडीपी और 144 मिलियन की संख्या के साथ रूस तीसरे स्थान पर है.
नंबर 4
चौथे नंबर पर जर्मनी है. मंदी की मार झेल रहा जर्मनी $4.70 ट्रिलियन की जीडीपी और 83.2 मिलियन की जनसंख्या के साथ चौथे नंबर पर है.
नंबर 5
पांचवें नंबर पर यूनाइडेट किंगडम है. मंदी के कगार पर खड़ा ब्रिटेन $3.59 ट्रिलियन की इकोनॉमी और 67.7 जनसंख्या के साथ पांचवें नंबर पर है.
नंबर 6
साउथ कोरिया छठे नंबर पर है. $1.78 ट्रिलियन इकोनॉमी और 51.7 मिलियन जनसंख्या के साथ ये देश छठे नंबर पर है.
नंबर 7
भारत का मित्र राष्ट्र फ्रांस सातवें नंबर पर है. $3.18 ट्रिलियन की इकोनॉमी और 64.7 मिलियन की जनसंख्या के साथ यह सातवें नंबर पर है.
नंबर 8
$4.29 ट्रिलियन इकोनॉमी और 123.2 मिलियन जनसंख्या के साथ जापान 8वें नंबर पर है. जापान की भी इकोनॉमी दवाब में है.
नंबर 9
$1.11 ट्रिलियन जीडीपी और 36.9 मिलियन जनसंख्या के साथ साउदी अरब नौवें नंबर पर है.
नंबर 10
दसवें नंबर पर यूएई है. $536.83 बिलियन इकोनॉमी और 9.51 मिलियन जनसंख्या के साथ यह दसवें नंबर पर है
टॉप 10 की लिस्ट से बाहर भारत
भारत इस लिस्ट में 12वें नंबर पर है. टॉप-10 में शामिल कई देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, लेकिन फिर भी उसे 10 ताकतवर देशों में शामिल नहीं किया गया है,