₹40 करोड़ दाम...दुनिया की सबसे महंगी गाय की खूबियां भी जान लीजिए
Bavita Jha
Mar 31, 2024
सबसे महंगी गाय
गाय को भारत में भगवान की तरह माना जाता है. गायों की जहां कई प्रजातियां है. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी गाय के बारे में जानते हैं?
सबसे महंगी गाय का नाम
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नेलोर ब्रीड (Nelore breed cow) की वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस दुनिया की सबसे महंगी गाय है.
ब्राजील में ठिकाना
गाय की यह प्रजाति ब्राजील में पाई जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक गाय के स्वामित्व का एक-तिहाई हिस्सा हाल ही में ब्राज़ील के अरंडू में नीलाम किया गया.
कितनी है कीमत
एक नीलामी में इस गाय की कीमत 4.38 मिलियन डॉलर आंकी गई, जो भारतीय करेंसी में करीब 40 करोड़ रुपये होती है.
भारत से रिश्ता
वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस का संबंध भारत से भी है. गाय के इस नेलोर ब्रीड का नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के ऊपर ही पड़ा है. यहीं से इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. बाद में यह दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल गया.
गाय की खासियत
इन गायों की खासियत यह अपने आप को मौसम और पर्यावरण के अनुसार ढाल लेती है. यह भयंकर गर्मी को भी आराम से झेल लेती हैं. इन गायों के शरीर पर सफेद फर होता है, जो धूप को रिफलेक्ट कर देता है.
कठोर त्वचा
इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतरीन होती है. इनकी त्वचा काफी कठोर होती है. इन गायों के कंधे के ऊपर कुबड़ निकले होते हैं.