30 लाख रुपये हो सकती है इस किताब के एक पेज की कीमत, हो रही नीलामी

chetan sharma
Apr 10, 2024

सबसे पुरानी किताब

क्या आपने सोचा है कि दुनिया की सबसे पुरानी किताब कौन सी है?

हो रही नीलामी

आज हम आपको दुनिया की उस पुरानी किताब के बारे में बता रहे हैं जिसकी नीमाली की जानी है.

कौन कर रहा किताब की नीलामी

किताब की नीलामी ब्रिटेन का ऑक्शन हाउस क्रिस्टी करने जा रहा है.

किताब का नाम

इस किताब का नाम 'कोडेक्स' है.

किताब में कितने पेज?

क्रिस्टी के मुताबिक इस किताब में 52 पत्ते मतबल 104 पेज हैं.

कहां थी किताब?

यह किताब पिछले कई साल से मिश्र के एक धार्मिक स्थल में थी.

कितनी हो सकती है कीमत?

इस किताब की कीमत 22 से 32 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

हिब्रू बाइबिल की नीलामी

सबसे पुरानी कंपलीट हिब्रू बाइबिल की नीलामी 38 मिलियन डॉलर ( करीब 3,16,25,08,200 रुपये) में हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story