GK Quiz: बहुत आसान है जनरल नॉलेज के इन सवालों के जवाब, बच्चे भी दे देंगे आंसर

Arti Azad
Sep 26, 2023

सवाल - कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?

जवाब - प्लैटिपस, दूध और अंडे दोनों देता है.

सवाल - सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है?

जवाब - सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है.

सवाल - सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है ?

जवाब - सबसे बड़ा अंडा शुतुरमुर्ग का होता है.

सवाल - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए ?

जवाब - पीड़ित को हृदय के स्तर से नीचे लिटाएं और उन्हें स्थिर रहने को कहें. घाव को साबुन वाले गर्म पानी से धोएं. उस जगह को सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.

सवाल - राजस्थान का दिल किसे कहा जाता है ?

जवाब - अजमेर राजस्थान का दिल कहलाता है.

सवाल - सांप के काटने का किन 9 जानवरों पर नहीं होता असर ?

जवाब - हनी बैजर्स, वुडरैट, कैलिफोर्निया ग्राउंड स्क्विरल, सुअर, हेजहोग, नेवला, ओपोसम्स, स्कंक्स और सांप

सवाल - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?

जवाब - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

VIEW ALL

Read Next Story