IQ Test: इन 5 सवालों के जवाब देने में याद आ जाएंगी नानी, अच्छे अच्छों के छूट जाएंगे पसीने

Zee News Desk
Sep 23, 2024

UPSC, SSC जैसे एग्जाम में रीजनींग और ब्लड रिलेशन से जुड़े IQ Test के सवाल खूब पूछे जाते हैं.

खुद को परखने के लिए आप यहां दिए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं. स्टोरी के अंत में आपको जवाब मिलेगा.

रवि, श्याम का भाई है. श्याम, सीमा का भाई है. सीमा, काजल की बहन है. तो रवि, काजल का क्या है?

नीलम कहती है कि वह मेरी मां की मां की इकलौती बेटी है. वह नीलम की क्या लगती है?

राहुल, श्याम से 10 साल बड़ा है. श्याम, गोपाल से 5 साल बड़ा है. यदि गोपाल की उम्र 15 साल है, तो राहुल की उम्र क्या है?

एक व्यक्ति उत्तर की ओर चलता है, फिर दाईं ओर मुड़ता है, फिर बाईं ओर मुड़ता है और फिर दाईं ओर मुड़ता है. अब वह किस दिशा में है?

यदि घड़ी की सुइयां 3:15 पर हैं, तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कोण कितना होगा?

उत्तर

1- भाई, 2- मां, 3- 30 साल, 4- पूरब, 5- 7.5 डिग्री

VIEW ALL

Read Next Story