ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्य, इस लिस्ट में आपके स्टेट का नाम है या नहीं?

सबसे शिक्षित राज्य

India Most Literate States: साक्षरता हर देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का रास्ता है. चलिए जानते हैं कि भारत के सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य कौन से हैं. यहां टॉप 10 राज्यों की लिस्ट दी जा रही है.

केरल

जब भी सबसे भारत में शिक्षित राज्य की बात होती है तो केरल का नाम सबसे पहले आता है. यह देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां की 96.2 प्रतिशत आबादी शिक्षित है.

दिल्ली

दूसरी पोजिशन पर है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जहां कि 89.1 फीसदी जनता पढ़ी-लिखी है.

मिजोरम

सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिजोरम का नाम शामिल है. यहां की साक्षरता दर 88.9 प्रतिशत है.

सिक्किम

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सिक्किम है. यहां की 88.7 फीसदी आबादी साक्षर है.

गोवा

गोवा के बारे में तो सभी जानते होंगे. ये राज्य अपनी साक्षरता दर के लिए जाना जाता है. यहां की 88.2 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है.

त्रिपुरा

इस लिस्ट में अगला नाम त्रिपुरा का है. इस राज्य की कुल 87.8 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है. देवभूमि कहलाने वाले इस राज्य की साक्षरता दर 87.6 प्रतिशत है.

असम

असम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस राज्य की साक्षरता दर 85.9 प्रतिशत है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश इस लिस्ट में नौवें स्थान पर काबिज है. यहां की 85.4 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है.

VIEW ALL

Read Next Story