जनरल नॉलेज के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
सवाल - सांप कितने दिन तक भूखा रह सकता है?
जवाब - करीब 15 दिन तक
सवाल - संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है ?
जवाब - अमेरिका
सवाल - कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब - बांस की लकड़ी
सवाल - कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब - प्लैटीपस और एकिड्ना
सवाल - सांप की नाक नहीं होती, तो वह सांस कैसे लेता है?
जवाब - सांप जीभ से सांस लेता है.
सवाल - क्या सांप पानी पी सकता है?
जवाब - कुछ जीवों को छोड़कर बाकी सभी प्राणी जिंदा रहने के लिए पानी पीते हैं.
सवाल - इच्छाधारी नाग-नागिन की उम्र कितनी होती है?
जवाब - हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार कोबरा 100 साल के बाद रूप बदलने की क्षमता रखता है और सैंकड़ों साल जीता है.
सवाल - किस देश में पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं हैं?
जवाब - सऊदी अरब में कोई नदी, झील या झरना नहीं है. ये देश खारे पानी को पीने लायक बनाने में बहुत पैसा बहाता है
सवाल - इंसान को सांप काट ले तो उसे क्या खिलाना चाहिए?
जवाब - ऐसा कहा जाता है कि पीड़ित को घी खिलाकर उल्टी करवाने से सांप का जहर अंदर नहीं फैलता.