गौतम बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?

Arti Azad
Aug 03, 2024

GK Quiz:

यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपका जीके स्ट्रॉन्ग करने के साथ ही आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.

अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?

जवाब- अजंता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं.

आंसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है?

जवाब- आंसुओं में सामान्य नमक घुला रहता है.

सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है ?

जवाब- सालारजंग संग्रहालय हैदराबाद में मूसा नदी के दक्षिणी तट पर दार-उल-शिफा में स्थित है.

बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

जवाब- चैतन्य, बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे.

रंगोली कहां की प्रमुख लोक कला शैली है?

जवाब- रंगोली महाराष्ट्र की प्रमुख लोक कला शैली है.

वनस्पति तेल को किस प्रक्रिया द्वारा घी में बदलते है?

जवाब- वनस्पति तेलों को घी हाइड्रोजनीकरण द्वारा परिवर्तित किया जाता है.

बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?

जवाब- बुद्ध का जन्म लुंबिनी में इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर हुआ था.

भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?

जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लाइफलाइन कहलाती है.

VIEW ALL

Read Next Story