जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है, जो सभी के लिए उपयोगी हो सकता है. अगर आप जीके बढ़ाना चाहते हैं तो ये क्विज आपके काम आएगी.
किस पेड़ के नीचे सोने से आदमी मर सकता है?
जवाब - नीम का पेड़
कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं.
किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?
जवाब - बकरी का दूध, डॉक्टर के मुताबिक डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी के दूध से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है.
सवाल - लाल अंगूर कहां पाया जाता है?
जवाब - जापान
कौन सी मिठाई खाने से दिमाग तेज होता है?
जवाब - डार्क चॉकलेट से मेमोरी बूस्ट होती है और ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है. इसमें फ्लेवोनॉल्स होने से स्किन की इम्युनिटी बढ़ती है
कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब - कटहल बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल है.
किस पक्षी को छूने मात्र से उसकी मौत हो जाती है?
जवाब - टिटोनी पक्षी