कौन सा जीव पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?

Arti Azad
Aug 26, 2024

GK Quiz: जीके कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है. अगर आपको जीके के सवाल सॉल्व करना अच्छा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज दी गई है.

सवाल-दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं ? जवाब– एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली पिट्टा चिड़िया.

सवाल-विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है ? जवाब– आर्कटिक टर्न बर्ड

सवाल-ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं ? जवाब– अधिकांश नर पक्षी गीत गाते हैं.

सवाल-कौन-सा पक्षी है, जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है ? जवाब– शुतुरमुर्ग ही वह पक्षी है.

सवाल-कौन-सा पक्षी है, जो घोंसला ही नहीं बनाता है ? जवाब– कोयल कभी भी घोंसला नहीं बनाती.

सवाल-कौन-सा पक्षी कौवे के घोसलों में अंडे देता है ? जवाब- कोयल कौवों के घोसलों में अंडे देती है.

सवाल-एक तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है? जवाब-एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.

सवाल- ऐसा पक्षी, जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है? जवाब - उकाब की उड़ने की कोशिश में मौत हो जाती है.

सवाल-कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है? जवाब-मेंढक पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.

VIEW ALL

Read Next Story