अब 12वीं के बाद भी कर सकेंगे IIM से MBA, बस देना होगा ये टेस्ट

Kunal Jha
Apr 13, 2024

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन डिग्री MBA की मानी जाती है.

दुनियाभर में MBA की काफी डिमांड है.

आम तौर पर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के बाद ही MBA की पढ़ाई करते हैं और साथ ही भारत में छात्रों का सपना होता है कि वे IIM से एमबीए की डिग्री हासिल करें.

हालांकि, अब आपको IIM से MBA करने के लिए ग्रेजुएशन तक रुकने की जरूरत नहीं है.

आप कक्षा 12वीं के बाद भी डायरेक्ट MBA कर सकते हैं.

दरअसल, आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू 5 साल का इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं, जिसे छात्र डायरेक्ट 12वीं के बाद कर सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए आपको JIPMAT का एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होगा.

JIPMAT 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है.

इसके अलावा IIM बोधगया में 5 साल के इंटीग्रेटेड MBA कोर्स की फीस 28.50 लाख रुपये हैं.

जबकि IIM जम्मू में इसी कोर्स की फीस 22.59 लाख रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story