इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने का एक और मौका, आगे बढ़ी गई फॉर्म भरने की लास्ट डेट
Arti Azad
Jul 29, 2024
Indian Air Force Jobs:
इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है.
मौके का उठाएं लाभ
ऐसे उम्मीदवार जो पहले किसी वजह से फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे इस अवसर का लाभ उठाकर फटाफट से आवेदन कर दें.
इस डेट तक करें अप्लाई
अब IAF अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन 4 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं. पहले लास्ट डेट 28 जुलाई थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.
ऑनलाइन करें आवेदन
इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं.
ऐसे होगा सेलेक्शन
इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. इस बारे में डिटेल्स आपको वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में मिल जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इसमें जीएसटी राशि भी जोड़ी जाएगी. पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.
देने होंगे कई टेस्ट
इस भर्ती के लिए सीबीटी, फिजिकल फिटनेस और एडेपटिबिलिटी टेस्ट देना होगा. इसके बाद मेडिकल एग्जाम होगा. सभी फेज पास करने वालों का ही फाइनल सेलेक्शन होगा.
एज लिमिट
कैंडिडेट का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो. सभी फेज पास करके इनरोलमेंट की अपर एज लिमिट 21 साल है. कई मेडिकल स्टैंडर्ड पास करने पर ही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है.