ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक की मिलती है ट्रेन
chetan sharma
Aug 16, 2024
भारत में जब सस्ती और सुखद यात्रा की बात आती है तो इसका सबसे पहला और सटीक साधन ट्रेन ही जहन में आता है, आपने भी इंडियन रेलवे से कहीं न कहीं की यात्रा तो शायद एक बार की ही होगी.
क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया कि क्या कोई ऐसा रेलवे स्टेशन भी होगा जहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन जाती होंगी.
आज हम आपको इससे जुड़ी ही जानकारी देने जा रहे हैं कि वो कौन सा रेलवे जंक्शन है जहां से हर जगह के लिए ट्रेन जाती है.
आपको उस रेलवे जंक्शन का नाम जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेशन से हर जगह के लिए ट्रेन जाती है.
क्योंकि यह स्टेशन दिल्ली, मुंबई, जैसे किसी बड़े शहर का नहीं है. यह देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है. यह उत्तर मध्य रेलवे के तहत आता है.
इस जंक्शन से पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा के लिए 7 अलग-अलग रूट की ट्रेनें गुजरती हैं.
इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफार्म हैं, जिन पर हर वक्त ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है.
यह यूपी के मथुरा जिले में बना मथुरा जंक्शन (Mathura Railway Junction) है.