आखिर क्यों शेर ही होता है जंगल का राजा, जानते हैं क्या आप?

Arti Azad
Jun 14, 2024

ये तो हम सभी जानते हैं कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शेर को ही क्यों जंगल का राजा होता है?

जंगल में तो कई तरह के खूंखार, खतरनाक और ताकतवर जानवर रहते हैं तो फिर शेर को ही क्यों जंगल का राजा होने का दर्जा मिला?

सभी बड़ी बिल्लियां पैंथेरा प्रजाति की हैं. शेर और बाघ एक ही वंश के हैं, लेकिन दो पूरी तरह से अलग प्रजातियां हैं. बाघ (पैंथेरा टाइग्रिस) टाइग्रिस और शेर (पैंथेरा लियो) लियो प्रजाति से संबंधित.

बाघ को हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है. शेर की अपेक्षा बाघ ज्यादा ताकतवर होता है, जो चाल में भी शेर से कई गुना तेज होता है.

बाघ 56 से 64 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है. जबकि, शेर इस मामले में भी बाघ से पीछे ही है और ज्यादा से ज्यादा 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

इतिहास की माने तो शेर एक ऐसा जानवर है, जिसका धरती पर अस्तित्व आदिकाल से मौजूद है. शेर परिवार में रहने वाला जानवर है.

पुराने समय से ही शेर को जंगल का राजा माना जाता है, क्योंकि इसकी दहाड़ में इतनी गर्जना होती है कि जंगल में उसे सुनकर सभी जानवर कांप जाते हैं.

इतना उग्र नहीं होता शेर

बाघ की दहाड़ ऐसी नहीं होती और बाघ बहुत आक्रामक जानवर होता है. किसी को राजा को चुनते समय है तो उसकी सभी अच्छाईयों पर ध्यान दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story