कितनी है Earth की Real Age, धरती की उम्र के बारे में कैसे पता करते हैं साइंटिस्ट?

Arti Azad
Jun 15, 2024

धरती समेत दूसरे प्लानेट्स पर आए दिन नए-नए शोध होते रहते हैं. साइंटिस्ट इन रिसर्च के जरिए अनोखे रहस्यों का पता लगाते हैं.

धरती को लेकर भी तमाम तरह के शोध हुए हैं और अब भी जारी है. आज हम जानेंगे कि आखिर कब से हमारी पृथ्वी का वजूद है.

क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है या कभी ये जानना चाहा कि आखिर जिस धरती पर हम रहते हैं, उसकी उम्र कितनी है?

वैज्ञानिक धरती को लेकर आए दिन रिसर्च करते हैं, जिनमें अलग-अलग का खुलासे सामने आते हैं.

वैज्ञानिकों की माने तो आज से 5 अरब साल पहले जब सौरमंडल निर्मित हुआ, तभी धरती का भी निर्माण हुआ था.

हाउ स्टफ वर्क्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक धरती की वास्तविक उम्र का सदियों से लोग पता लगाने में जुटे हैं. सबसे पॉपुलर थ्योरी के अनुसार धरती की उम्र 450 करोड़ साल है.

ग्रीक दर्शशास्त्री ने धरती की उम्र अनगिमत साल बताई थी. जबकि, प्राचीन भारतीय विद्वानों का मत था कि पृथ्वी की आयु 190 करोड़ साल है, उन्होंने बिग बैंग जैसी घटना को देखते हुए यह अंदाजा लगाया था.

धरती की उम्र को लेकर अलग-अलग समय पर अलग-अलग अंदाजे लगते रहे. हालांकि, 20वीं शताब्दी में इसका सटीक अंदाजा लगाया जा सका.

साल 1953 में क्लेयर पैटर्सन ने सदियों पहले आकाश से गिरे उल्कापिंडों की जांच की थी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि धरती की वास्तविक आयु 450 करोड़ साल है.

VIEW ALL

Read Next Story