वो मुगल रानी, जिसे अपने सौतेले बेटे से हुआ इश्क; पर बदले में मिली मौत

Kunal Jha
Mar 31, 2024

भारत में मुगलों ने लंबे समय तक शासन किया. इस दौरान बहुत सी ऐसी घटनी घटी, जिसके किस्से बहुत ही रोमांचक हैं.

आज हम आपको मुगल काल के उस इश्क की दास्तान के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, मुगलकाल में एक रानी थी, जिसे अपने सौतेले बेटे से ही इश्क हो गया था और इश्क भी ऐसा कि आज 500 सालों बाद भी उसके चर्चे काफी मशहूर हैं.

दरअसल, मुगल बादशाह अकबर की कई रानियां थीं और उन्हीं में से एक थी अनारकली.

अकबर ने पहले अनारकली को अपनी दासी बनाकर रखा था, लेकिन बाद में उसने अनारकली से शादी कर ली और दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम था दानियाल.

वैसे तो अकबर की कई औलादें थीं, लेकिन उसका उत्तराधिकारी केवल जहांगीर था, जिसे अकबर की बीवी अनारकली से ही इश्क हो गया था.

अनारकली जहांगीर की सौतेली मां लगती थी, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को भुलाकर अपने प्यार को सबसे सामने कुबूला.

इस बात से अकबर बहुत गुस्सा हुआ और उसने गुस्से में अनारकली को दीवार में चुनवा दिया.

इसके बाद जहांगीर ने पाकिस्तान के लाहौर में अनारकली का मकबरा बनवाया था, जिस पर आज भी अनारकली की मौत के वर्ष 1599 लिखा हुआ है.

आज दुनिया इस मकबरे को जहांगीर और अनारकली के प्रेम के प्रतीक के रूप में जानती है.

VIEW ALL

Read Next Story