ये ऐसा देश हैं जहां भारत का 100 रुपया 2000 के बराबर हो जाता है.

Zee News Desk
Aug 04, 2024

इस देश में भारत का 100 रुपया की कीमत हो जाती हैं 2000 की

इस देश की मुद्रा को भी रुपया ही कहा जाता है .

ये देश विश्वभर में फेमस है, जो खूबसूरत समुद्र तटों और संस्कृति के लिए जाना जाता है.

इस देश में भारत से भी बड़े पैमाने पर लाखों लोग यहां जाते हैं .

इस देश में हिंदू, बौद्ध, ईसाई, इस्लाम और अन्य धर्मों का पालन किया जाता है.

यहां आप केवल 30-50 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं.

जबकि किसी पांच सितारा होटल में भी करीब 3500 रुपए में ठहर सकते हैं.

ये देश एकजमाने में हिंदूओं का देश कहलाता था.

बाद में यहां के राजाओं ने धर्म बदला और ये मुस्लिम देश बन गया.

इस देश का नाम इंडोनेशिया है, जहां भारतीय मुद्रा की दर काफी ऊंची है.

VIEW ALL

Read Next Story