Oxford से भी पुरानी हैं भारत की ये 5 यूनिवर्सिटीज, जिन्होंने दिलाया देश को विश्वगुरु का दर्जा

Zee News Desk
Sep 11, 2024

Oxford University

England में बसी Oxford University की शुरुआत सन् 1096 में हुई थी.इसे अंग्रेजा भाषा का सबसे पुराना विश्वविद्यालय माना जाता है.

विश्वगुरू

भारत को हमेशा से ही विश्वगुरू के नाम से जाना जाता रहा है और इसमें यहां कि ऐतिहासिक Universities का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

Universities

आज हम आपको भारत के उन 5 Universities के बारे में बताएंगे जो Oxford University के पहले से भी मौजूद थे.

नालंदा

नालंदा विश्वविद्यालय की शुरुआत कुमारगुप्त प्रथम के शासनकाल में हुई थी. 12वीं सदी में बख्तियार खिलजी द्वारा तोड़ते समय यहां 10 हजार छात्र पढ़ते थे.

वल्लभी

गुजरात स्थित वल्लभी विश्वविद्यालय मध्यकाल और गुप्त शासनकाल में दौरान खूब बढ़ी. यह साहित्य, दर्शन और गणित के लिए काफी प्रसिद्ध थी.

तक्षशिला

प्राचीन तक्षशिला में गणित, चिकित्सा, दर्शन और भाषा विज्ञान में उत्कृष्ट था. ये पतन से पहले तक विद्वानों को आकर्षित करता रहा.

नागार्जुन

नागार्जुन विद्यापीठ की स्थापना 7वीं शताब्दी में हुई थी. इस विश्वविद्यालय का नाम बौद्ध भिक्षु नागार्जुन के नाम पर रखा गया.

विक्रमशिला

इस विश्वविद्यालय की स्थापना 8वीं सदी में राजा धर्मपाल ने की थी. बौद्ध भिक्षुक बनने की इच्छा रखने वालों का यहां हमेशा स्वागत किया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story