आ गई UP बोर्ड एग्जाम की डेट शीट, 17 दिनों का जानिए पूरा शेड्यूल
Saumya Tripathi
Nov 18, 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ टाइम टेबल जारी कर दिया है.
साल 2025 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं 17 दिनों खत्म हो जाएंगी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल दिसंबर से जनवरी के बीच होंगे. परीक्षा का पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन छात्रों में हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा के छात्रों की तादाद 27 लाख से ज्यादा है और इण्टर मीडिएट के 26 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं.
इन छात्रों में हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा के छात्रों की तादाद 27 लाख से ज्यादा है और इण्टर मीडिएट के 26 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं. जिनके लिए पूरे राज्य में 78000 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा था इस बार महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू हो सकती हैं. लेकिन परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा था इस बार महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू हो सकती हैं. लेकिन परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.
इसके अलावा नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करने जा रहा है.
इतना ही नहीं एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्रों की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए भी एआई तकनीक के इस्तेमाल के लिए सरकार की तरफ से 25 करोड रुपए की रकम भी मंजूरी दे दी गई है.