sin θ cos θ का यहां होता है इस्तेमाल, स्टूडेंट्स ना करें नजरअंदाज करने की गलती

Zee News Desk
Sep 23, 2024

मैथ्स के स्टूडेंट्स को Trigonometry में sin 0 और cos 0 के बारे में पढ़ाया जाता है.

sin θ cos θ की सबने बहुत सारे सवालों को सॉल्व किया होगा लेकिन क्या इसका असल जिंदगी में कोई इस्तेमाल है?

अपने घरों में हम जिस AC करंट का इस्तेमाल करते हैं उसमें साइन और कोसाइन का बहुत बड़ा रोल है.

घर के पास बिजली के खंभों को सहारा देने के लिए तार जोड़ा जाता है. इस तार को जोड़ने के लिए Trigonometry का इस्तेमाल होता है.

किसी दूरी से बिल्डिंग के एंगल का अंदाजा लगाना हो या फिर किसी बिल्डिंग की ऊंचाई जाननी हो, यहां पर Tan θ का इस्तेमाल होता है.

कम्प्यूटर ग्राफिक्स और Communication के लिए साइन और कोसाइन का इस्तेमाल किया जाता है.

डॉक्टर द्वारा किया जाने वाला MRI स्कैन में भी साइन और कोसाइन का इस्तेमाल होता है.

गूगल मैप्स और दूसरे नेविगेशन सिस्टम में भी सही दिशा जानने के लिए साइन और कोसाइन का इस्तेमाल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story