किस देश के लोग दुनिया में सबसे लंबे होते हैं?

Kunal Jha
Jul 28, 2024

नीदरलैंड दुनिया का वो देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा लंबे होते हैं.

यहां के पुरुषों की औसत लंबाई 184 सेंटीमीटर (6.03 फिट) होती है, जबकि महिलाओं की औसत लंबाई 168.5 सेंटीमीटर (5.52 फीट) होती है.

हालांकि, पहले ऐसा नहीं था. 18वीं शताब्दी तक नीदरलैंड के लोगों की औसत लंबाई 165 सेंटीमीटर हुआ करती थी. लेकिन, पिछले 200 सालों में नीदरलैंड के लोगों की लंबाई करीब 15 सेंटीमीटर बढ़ गई.

दरअसल, कुछ दशक पहले अमेरिकी लोग दुनिया में सबसे लंबे माने जाते थे. अमेरिका के पुरुषों की औसत लंबाई 177.2 सेंटीमीटर (5.8 फीट) होती है. जबकि महिलाओं की औसत लंबाई 163.25 सेंटीमीटर (5.3 फीट) होती है.

हालांकि, नीदरलैंड ने अब अमेरिका को पछाड़ दिया है.

नीदरलैंड के लोगों की लंबाई पर स्टडी करने वाले प्रोफेसर लुईस बैरेट कहते हैं कि नीदरलैंड के लोगों की हाइट बढ़ाने में जेनेटिक्स के अलावा खाने-पीने और क्वालिटी लाइफ का सबसे बड़ा रोल है.

पिछले कुछ दशकों में नीदरलैंड के लोगों का लिविंग स्टैंडर्ड काफी बदल गया है. साथ ही यहां संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों में भी कमी आई है. इसके अलावा लोग खान-पान को लेकर भी बहुत सतर्क हैं.

नीदरलैंड के लोग डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे - दूध, दही और चीज का सेवल काफी करते हैं. यहां पिछले कुछ सालों में काफी डेयरी इंडस्ट्री खुली हैं.

इसी कारण से यहां के लोगों को भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिल रहा है, जो उनकी हाइट को बढ़ाने के साथ-साथ हड्डियों को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story