टीर्चस आखिर क्यों करते हैं सिर्फ लाल पेन का इस्तेमाल, क्यों 2013 में उठी थी इसे बैन करने की मांग?
Kunal Jha
Nov 14, 2024
आपने देखा होगा कि अक्सर टीचर्स बच्चों की नोटबुक में मार्किंग के लिए लाल पेन (Red Pen) का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर टीचर्स द्वारा लाल पेन का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है.
दरअसल, सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक साइंटिफिक वजह छिपी है.
अब आपको बता दें कि स्टूडेंट्स कॉपी पर लिखने के लिए ब्लू और ब्लैक पेन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उनकी कॉपी में टीचर द्वारा दिए गए रिमार्क समझ आ सकें, इसलिए टीचर्स रेड पेन का इस्तेमाल करते हैं.
दरअसल, रेड पेन से डाला गया एक डॉट भी बच्चों की नोटबुक पर आसानी से दिखाई दिया जा सकता है. ऐसे में बच्चे ने कॉपी में कितनी गलतियां की हैं, इसका आसानी से पता चल सके, इसलिए भी टीचर्स लाल पेन का इस्तेमाल करते हैं.
इसके अलावा टीटर्स ब्लू-ब्लैक पेन का इस्तेमाल इसलिए भी नहीं करते हैं, क्योंकि इनका इस्तेमाल बच्चों द्वारा किया जाता है. ऐसे में बच्चों की राइटिंग और टीचर्स के रिमार्क में अंतर करना भी मुश्किल हो जाएगा.
साल 2013 में हुई एक स्टडी के मुताबिक यह बात सामने आई थी कि टीचर्स के रेड पेन वाले रिमार्क्स के कारण बच्चों पर बुरा असर होता है, इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए.