इसरो में स्पेस साइंटिस्ट बनकर देश सेवा में कैसे आप दे सकते हैं अपना महत्वपूर्ण योगदान, जानिए सबकुछ

Arti Azad
Aug 24, 2023

ISRO Space Scientist Jobs: चंद्रयान-3 की सफलतापूर्क सॉफ्ट-लैंडिंग के साथ ही भारत ने अंतरिक्ष जगत में नए कार्तिमान स्थापित कर लिए हैं.

भारत सरकार की स्पेस एजेंसी

इन सभी के बीच इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) भी सुर्खियों में है, जो भारत सरकार की स्पेस एजेंसी का मुख्यालय बेंगलुरु में है.

इसरो राष्ट्र के विकास के लिए अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष की खोज (Space Exploration) पर शोध करने का काम करता है.

जरूरी क्वालीफिकेशन

इसरो जॉइन करने के इच्छुक युवाओं के पास बेसिक क्वालीफिकेशन कै तौर पर बीएसस, BTech/BE की डिग्री होना जरूरी है.

कैंडिडेट्स को ISRO Centralized Recruitment Board द्वारा आयोदित टेस्ट देना होता है. इसमें रिटन और इंटरव्यू निकालने के बाद इसरो में काम करने का मौका मिलता है.

इसरो कैंडिडेट की स्ट्रीम के आधार पर, उन्हें वैज्ञानिक पद और अन्य दिलचस्प जॉब प्रोफाइल देता है. मांगी गई स्थिति और स्ट्रीम के आधार पर, वैज्ञानिकों के लिए कई जॉब प्रोफाइल मौजूद हैं.

साइंटिस्ट बनने के लिए एजेंसी में इलेकिट्रिकल टेक्नोलॉजी एंड स्पेस, मैकेनिकल, सीएस, सिविल, Air Cooling and Refrigeration और आर्किटेक्चर आदि ऑप्शन हैं.

इसरो कई विभागों में वैज्ञानिकों पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

सैलरी की विशिष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं है

पिछले वर्षों की भर्ती प्रक्रिया के आधार पर, वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों के लिए प्रति माह 15,600-39,100 रुपये के बीच बेसिक सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं.

इसरो साइंटिस्ट प्रोफाइल और सैलरी

साइंटिस्ट/इंजीनियर- SD- INR 15,600 - INR 39,100 साइंटिस्ट/इंजीनियर- SE- INR 15,600 - INR 39,100 साइंटिस्ट/इंजीनियर- SF- INR 37,400 - INR 67,000 साइंटिस्ट/इंजीनियर- SG- INR 37,400 - INR 67,000

इसरो साइंटिस्ट प्रोफाइल और सैलरी

साइंटिस्ट/इंजीनियर- H- INR 37,400 - INR 67,000 आउटस्टेंडिंग साइंटिस्ट- INR 67,000 -INR 79,000 डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट- INR 75,500 -INR 80,000

VIEW ALL

Read Next Story