ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?

chetan sharma
Oct 02, 2023

सब्जियों कितनी तरह की होती हैं?

सब्जियां 3 प्रकार की होती हैं, जैसे- जड़ीय सब्जियां, पत्तेदार सब्जियां और मूल सब्जियां.

सभी सब्जियों का राजा कौन है?

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है.

सब्जियों में सबसे अच्छी सब्जी कौन सी है?

अगर आप दुनिया कि सबसे अच्छी और गुनकारी सब्जी कि तलाश मे हो तो वो है पालक की सब्जी.

भारत की राष्ट्रीय सब्जी कौन सी है?

भारत की राष्ट्रीय सब्जी कद्दू है.

दुनिया की सबसे पौष्टिक सब्जी कौन सी है?

कंटोला को दुनिया की सबसे पावरफुल सब्जी माना जाता है.

दुनिया की सबसे महंगी खेती कौन सी है?

हॉप शूट्स दुनिया की सबसे महंगी खेती में शुमार है. ये इसलिए की इसकी खेती में लागत भी ज्यादा आती है और मुनाफा भी अधिक होता है.

भारत की सबसे प्रसिद्ध सब्जी कौन सी है?

आलू भारत में जो सब्जी सबसे ज्यादा प्रचलित और पॉपुलर है, जिसके बिना किचन की कल्पना नहीं की जा सकती है.

ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?

मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे "टर" लगता हैं. कटहल को "कटर" भी कहते है.

सब्जियों में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

सब्जियों में विटामिन ए(कैरोटिन),विटामिन "सी" और "बी" काम्प्लेक्स ग्रुप के विटामिन(खासकर रिबोफ्लेबिन और फोलिक एसिड) पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story