कितनी और कहां से की है अर्जुन तेंदुलकर ने पढ़ाई

chetan sharma
Apr 29, 2023

अर्जुन तेंदुलकर

पढ़ाई की बात जब आती है तो लोगों में जानने की इच्छा होती है कि स्टार किड्स ने कितनी पढ़ाई की है कहां से पढ़ें हैं? क्योंकि कोई भी हो अगर पढ़ना है तो स्कूल तो जाना होगा. स्कूल जाए बिना पढ़ाई कर पाना नामुमकिन है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बता रहे हैं.

जन्म

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सिंतबर 1999 को मुंबई में हुआ था.

ग्रेजुएट हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर ने ना सिर्फ 12वीं तक अपनी स्कूलिंग पूरी की है, बल्कि उन्होंने देश के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया है.

यहां से की है स्कूलिंग

अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.

मुंबई यूनिवर्सिटी से की ग्रेजुएशन

12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने किस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. वह मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे हैं. मुंबई इंडियन्स ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था.

क्रिकेटर बनने की राह पर

अर्जुन तेंदुलकर भी पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने 22 जनवरी 2010 को अंडर-13 टूर्नामेंट में पुणे में डेब्यू किया था.

हाल ही में जड़ा पहला छक्का

इसमें कोई दोराय नहीं है. हाल ही में गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर का पहला छक्का जड़ा था.

IPL करियर का पहला छक्का

25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला चल रहा था, इस मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए बॉलिंग की. जैसे ही मोहित शर्मा ने अपनी पहली शॉट गेंद डाली अर्जुन ने पुल शॉट खेल दिया और इस तरह अर्जुन तेंदुलकर ने अपने IPL करियर का पहला छक्का लगभग 73 मीटर का जड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story