IAS आरुषि शर्मा सक्सेस स्टोरी

chetan sharma
Jun 09, 2023

फैमिली बैकग्राउंड

आरुषि बेहद ओपन फैमिली से आती हैं. उसके माता-पिता ने उन्हें बहुत इंडिपेंडेंट बनाया. उनके माता-पिता ने हर परिस्थिति में और हर फैसले में उसका साथ दिया. उनकी मां ही उनकी प्रेरणा हैं.

मां देती थीं ऐसी शिक्षा

उसकी मां हमेशा उन्हें खुश करने की कोशिश करती थीं और किसी भी स्थिति में पॉजिटिव और कड़ी मेहनत करने की शिक्षा देती थी.

फर्स्ट अटेंप्ट में IRS

आरुषि ने अपनी सीएसई परीक्षा में अच्छा स्कोर किया. पहले प्रयास में उन्हें 292 वीं रैंक मिली है. वह मुंबई में आईआरएस अफसर हैं.

आरुषि थीं गुड लर्नर

वह अपने स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में अच्छी थीं. वह बहुत एक्सट्रोवर्ट और एक गुड लर्नर थीं.

ग्रेजुएशन में की इंजीनियरिंग

उन्होंने साइंस के माध्यम से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और अच्छे नंबर हासिल किए. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आरुषि ने इंजीनियरिंग की.

ब्राइट स्टूडेंट रहीं

उन्होंने बिट्स-पिलानी गोवा कैंपस में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की. वह अपनी इंजीनियरिंग में एक ब्राइट स्टूडेंट रहीं.

2014 में शुरू की तैयारी

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने साल 2014 में इसकी तैयारी शुरू की. तैयारी के लिए उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया.

जरूरी है स्ट्रेटजी

वह कहती हैं कि पढ़ाई के लिए स्ट्रेटजी बहुत जरूरी है जो आपका फोकस करने मदद करती है. एक स्ट्रेटजी एक प्लानिंग है जो आपको यह समझने में मदद करेगी कि आपके लिए कौन सी दिशा अच्छी है और आपको अपने करियर को सफल बनाने के लिए कितना समय चाहिए.

अपने फैसले पर रहीं अडिग

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी. वह अपने फैसले पर अडिग रहीं.

VIEW ALL

Read Next Story