मां ASI और पिता हेड कॉन्स्टेबल और बेटी बन गई IAS

chetan sharma
Aug 01, 2023

आईएएस इशिता राठी

उत्तर प्रदेश की रहने वाली इशिता राठी ने दिल्ली से पढ़ाई की है. उनके घर में सरकारी नौकरी का दबदबा रहा है. उनके माता-पिता और चाचा, सभी सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर इशिता ने भी अपना सफर शुरू किया था.

IAS Ishita Rathi Success Story

इशिता उन आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी को बिना कोचिंग के पास कर लिया. जानिए आईएएस इशिता राठी की सक्सेस स्टोरी.

इशिता राठी का परिवार

आईएएस इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और पिता आईएस राठी हेड कॉन्स्टेबल हैं. वहीं, उनके चाचा सीबीआई में हैं.

यहां से की है पढ़ाई

इशिता राठी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है.

यहां से की मास्टर डिग्री

बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद इशिता राठी ने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी.

यूपीएससी का सफर

इशिता राठी को यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी. सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. दो बार असफल होने पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेंगी.

UPSC में आई 8वीं रैंक

आईएएस इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी. आईएएस इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं. उनके विश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं.

ऐसे बनाई तैयारी की स्ट्रेटजी

इशिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस चेक किया था. जब उन्हें अहसास हुआ कि वह बिना कोचिंग का सहारा लिए, खुद ही तैयारी कर सकती हैं तो उन्होंने उसी के अनुसार स्ट्रैटेजी बनानी शुरू कर दी थी.

कैंडिडेट्स के लिए सलाह

बिना स्ट्रेटजी के लक्ष्य को नहीं पाया जा सकता है. इसलिए एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाएं. यह आपकी यूपीएससी की तैयारी को आसान करेगी. डेडलाइन के साथ आप बेहतर तरीके से काम करेंगे तो सिलेबस तेजी से पूरा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story