IAS टीना डाबी ने जैसलमेर को कहा अलविदा, शेयर किए 10 फोटो
chetan sharma
Jul 17, 2023
जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट
टीना ने जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जैसलमेर के लोगों के "प्यार और समर्थन" के लिए दिल से आभार व्यक्त किया.
शेयर कीं फोटो
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, टीना ने जैसलमेर में अपने समय के दौरान की गई अलग अलग पहलों और प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करते हुए फोटो की एक सीरीज शेयर की है.
ये थे प्रोजेक्ट्स
इनमें स्वच्छ जैसलमेर अभियान, जैसलमेर शक्ति (लेडीज फर्स्ट), नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करना और अंतर्राष्ट्रीय रेगिस्तान महोत्सव 2023 का आयोजन जैसी सफल परियोजनाएं शामिल हैं.
शानदार रहा सफर
टीना डाबी ने जैसलमेर में अपनी जर्नी को "शानदार" बताया और अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त "अमूल्य ज्ञान" पर प्रकाश डाला.
कौन हैं जैसलमेर के नए DM
कई रिपोर्टों से पता चला है कि टीना अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं और उन्होंने ट्रांस्फर की मांग की है. उनकी जगह अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने आईएएस अधिकारी आशीष गुप्ता को नियुक्त किया है.
2013 बैच के हैं अधिकारी
2013 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष गुप्ता वर्तमान में राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में जयपुर में कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त, वह सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में आयुक्त और संयुक्त सचिव का पद भी संभालते हैं.
जैसलमेर की पहली महिला कलेक्टर
यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला कलेक्टर बनीं.
पिछले साल हुई थी शादी
पिछले साल, टीना डाबी ने अपने साथी आईएएस अधिकारी, डॉ. प्रदीप गवांडे से शादी की, जिन्हें उनकी शादी के बाद राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में उदयपुर ट्रांस्फर कर दिया गया था.
शानदार है फैन फॉलोइंग
जिलाधिकारी टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टीना डाबी ने लिस्ट आने से पहले ही जयपुर जाने की तैयारियां पूरी कर ली थीं.