पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है? चौंका देंगे ये फैक्ट्स

Gunateet Ojha
Aug 31, 2023

पाकिस्तान से जुड़ी जानकारियां ज्यादातर भारतीयों को आकर्षित करती हैं. पाकिस्तान की राजनीति, खेल, अर्थव्यवस्था हमेशा से लोगों का पसंदीदा मुद्दा रहा है.

ऐसे में आज हम आपको पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम की सैलरी वहां के सुप्रीम कोर्ट के जज से कम होती है.

बता दें कि पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संघीय सचिवों और सांसदों की तुलना में अधिक वेतन कमाते हैं.

द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक वेतन के मामले में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश पहले स्थान पर हैं, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं.

वेतन के मामले में राष्ट्रपति तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री को मंत्रियों और संघीय सचिवों की तुलना में कम वेतन मिलता है.

पाकिस्तानी राष्ट्रपति का वेतन PKR (पाकिस्तानी रुपया) 896,550 है जबकि प्रधानमंत्री का वेतन PKR 201,574 है.

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को PKR 1,527,399 PKR का वेतन मिलता है.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को PKR 1,470,711 मिलता है, जबकि संघीय मंत्रियों को PKR 338,125 मिलता है.

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि पाकिस्तान में एक सांसद को 188,000 PKR का वेतन मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story