Work From Home: घर से काम करने में फायदा या नुकसान, जानकर हो जाएंगे हैरान!

Zee News Desk
Jul 25, 2024

जॉब

अधिकतर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के पास दो ऑप्शन होते हैं - वर्क फ्रॉम ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम.

चॉइस

काम के इन दो तरीकों में लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है.

आइए जानते हैं पहले वर्क फ्रॉम होम के फायदे

कम खर्च

घर से काम करने में आपका ट्रैवलिंग और अन्य तरह का खर्च बच जाता है और आप उन पैसों का सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

समय की बचत

पैसो के साथ घर से काम करने में समय की भी बचत होती है. आप अपना बचा हुआ टाइम अपने परिवार को दे सकते हैं.

ज्यादा आजादी

वर्क फ्रॉम होम में आप ज्यादा आजादी महसूस करते हैं. आप पर किसी का दबाव नहीं रहता है.

अब जान लेते हैं घर से काम करने के नुकसान

अकेलापन

घर से काम करने में आप किसी से मिल जुल नहीं पाते हैं, इसकी वजह से आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं.

ध्यान हटना

घर पर बहुत सारी वजहों से आपका काम से ध्यान हट सकता है. इसके चलते आप पूरे दिन भी बैठे रहेंगे काम करने तो भी नहीं हो पाता.

मोनिटर करने वाले की कमी

घर पर आपको कोई मोनिटर करने वाला नहीं होता, इसकी वजह से आपकी पर्फोर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.

क्या है बेहतर?

कुल मिलाकर यह आपके ऊपर है कि आप कैसे काम करना पसंद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story