UP में किन BJP सांसदों का कटने जा रहा टिकट? यहां देखिए पूरी लिस्ट
Vinay Trivedi
Feb 26, 2024
टिकट कटने वाले सांसदों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी बड़ी संख्या में अपने सांसदों के टिकट काट सकती है. आइए देखते हैं किन बड़े नेताओं का टिकट कटने वाला है.
रीता बहुगुणा जोशी
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट सकती है. रीता बहुगुणा जोशी अभी प्रयागराज सीट से सांसद हैं.
कौशल किशोर
बीजेपी इस बार लखनऊ के पास की मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर का टिकट भी काट सकती है. कौशल किशोर आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हैं.
वरुण गांधी
खबर है कि बीजेपी वरुण गांधी को भी टिकट देने से मना कर सकती है. वरुण गांधी पिछले काफी समय से सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं.
मेनका गांधी
वरुण गांधी के साथ ही उनकी मां मेनका गांधी की उम्मीदवारी पर तलवार लटकी नजर आ रही है. सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का भी टिकट कट सकता है.
संतोष गंगवार
बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार के टिकट भी सस्पेंस है. माना जा रहा है कि संतोष गंगवार को भी टिकट नहीं मिलेगा. संतोष गंगवार मंत्री रह चुके हैं.
हेमा मालिनी
इनके अलावा, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के टिकट पर भी तलवार लटकी मानी जा रही है. खबरें हैं कि मथुरा सीट आरएलडी को दी जा सकती है.
अजय मिश्र टेनी
टिकट कटने वाले सांसदों की लिस्ट में अजय मिश्र टेनी का नाम भी चल रहा है. अजय मिश्र टेनी के बेटे का नाम लखीमपुर कांड में आया था.
और किन-किनका नाम कटेगा?
सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, राजेन्द्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, संगम लाल गुप्ता और बी एल वर्मा का नाम भी टिकट कटने वाले सांसदों की लिस्ट में है.